छत्तीसगढ़
राज्यपाल श्री रमेन डेका ने विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) श्री एमबी ओझा जी के निधन पर व्यक्त किया गहरा दुःख
राज्यपाल श्री रमेन डेका ने विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) श्री एमबी ओझा जी के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने 1971 के युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और युद्ध में भारत की विजय के साक्षी भी रहे, मॉं भारती की रक्षार्थ अपना सर्वस्व समर्पित करने वाले ऐसे वीर सैनिक को शत-शत् नमन।
साथ ही राज्यपाल ने कहा कि श्री एमबी ओझा जी 1971 के युद्ध के साथ-साथ अनेक मिशनों में सभी को अपने अद्भुत शौर्य एवं पराक्रम से परिचित कराया। राज्यपाल श्री डेका ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में आश्रय एवं परिजनों को इस कठिन समय में धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना की।