छत्तीसगढ़

रायपुर। सिक्खों के प्रथम गुरु श्री गुरुनानक देव जी की जयंती जो कि कार्तिक मास की पूर्णिमा पर मनाई जाती है को सिक्ख समाज सहित पूरे भारत के सभी धर्म के लोग बड़े ही उत्साह और आस्था के साथ मनाते हैं मानव सेवा परम धर्म की शिक्षा देने वाले गुरु नानक देव जी निर्गुण ब्रम्ह के उपासक थे उन्होंने देश दुनिया में भ्रमण कर सिक्ख धर्म का प्रचार किया इस वर्ष श्री गुरुनानक देव जी का 556 वाँ प्रकाश पर्व मनाया जायेगा प्रकाश पर्व के पूर्व सिक्ख समाज द्वारा नगर कीर्तन निकाले जाने की परंपरा है जो रायपुर शहर में भी वर्षों पुरानी है गुरु ग्रन्थ साहेब को एक रथ में पुष्पों से सजाकर नगर भ्रमण हेतु निकाला जाता है और हर धर्म समुदाय के लोग नगर कीर्तन का स्वागत कर गुरुग्रंथ साहेब को प्रणाम करते हैं ।

आज रायपुर शहर जिला भाजपा द्वारा जिला अध्यक्ष जयंती पटेल के नेतृत्व में स्टेशन रोड देशबंधु स्कूल के पास स्टेज लगाकर नगर कीर्तन का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया इस अवसर पर जयंती पटेल ने कहा कि नगर कीर्तन बेहद ही रमणीय होता है साथ ही शिक्षा प्रद भी नगर कीर्तन में सर्वप्रथम सिक्ख समुदाय के बहादुर युवाओं द्वारा कलाबाजियों दिखाई जाती है उसके पश्चात महिलाओं एवं युवकों का दल सड़क पर अच्छी तरह झाड़ू करता है  उसके पश्चात पुष्प बिछाए जाते हैं जिस पर से होकर पंज प्यारे और गुरु ग्रन्थ साहेब गुजरता है संगत द्वारा कीर्तन किया जाता है और सबसे महत्वपूर्ण बात नगर कीर्तन के अंत में समाज के युवाओं और वरिष्ठों की टोली कीर्तन के दौरान अनायास फैले कचरे को समेट कर सफाई करती है यह स्वागत योग्य है गुरुनानक देव जी का जीवन हर इंसान के लिए प्रेरणादायी है उन्होंने सेवा को परम धर्म माना हम श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर उन्हें सादर नमन करते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button