मानवीय मूल्यों के साथ काम करें विद्यार्थी: मुर्मू
एम्स के दूसरे दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति की सलाह
रायपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सभी विद्यार्थियों को मानवीय मूल्यों के साथ काम करने की सलाह दी. राष्ट्रपति ने कहा कि देश के सभी नागरियों तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने के लिए भारत सरकार लगातार काम कर रही है. आयुष्मान योजना से लोग लाभांवित हो रहे हैं. मेडिकल कॉलेज की सीट भी बढ़ाई गई है. नए एम्स बनाए गए हैं. एम्स, कम खर्च में अच्छी हेल्थकेयर और एजुकेशन देते हैं. एम्स से लोगों का विश्वास जुड़ा है, इसलिए दूर दूर से लोग एम्स में इलाज कराने आते हैं।
राष्ट्रपति के मुख्य आतिथ्य में रायपुर एम्स का दूसरा दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। दीक्षांत समारोह में 514 छात्रों को डिग्री बांटी गई. राष्ट्रपति के हाथों एम्स के 10 छात्रों को गोल्ड मेडल दिया गया।
इस अवसर पर राज्यपाल रमेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी उनके साथ मौजूद थे।
राष्ट्रपति ने कहा कि रायपुर एम्स की स्थापना 2012 में हुई. यहां बेहतर काम हो रहा है. यह संस्थान कुपोषण को लेकर बेहतर काम कर रहा है. सिकल सेल मरीजों की पहचान के लिए शिविर भी आयोजित किए जा रहे हैं. सामुदायिक स्वास्थ की दिशा में अच्छा काम कर रहा है।
राष्ट्रपति ने यह भी बताया कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने सभी स्टूडेंट्स को सलाह दी कि आप सभी को वंचित वर्ग के लिए काम करने को प्राथमिकता देनी होगी. असहाय लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर रहें।
शनिवार की सुबह राष्ट्रपति मुर्मू रायपुर गायत्री नगर में जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी.फिर भिलाई आईआईटी के लिए रवाना होंगी. राष्ट्रपति भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी भिलाई के चौथे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगी. इसके बाद मुर्मू राजधानी रायपुर वापस लौटेंगी.फिर नवा रायपुर में पंडित दीनदयाल मेमोरियल स्वास्थ्य विज्ञान और आयुष विश्वविद्यालय के तीसरे दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगी।