शिक्षा मंत्रालय ने युवा संगम के पांचवे चरण हेतु पंजीकरण की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर 2024 तक बढ़ाई
शिक्षा मंत्रालय द्वारा आरंभ किया गया यह कार्यक्रम अब अपने पांचवे चरण में पहुंच चुका है पूरे भारत के 18 से 30 वर्ष के युवा इस कार्यक्रम हेतु पात्र हैं
पंजीकरण लिंक और विस्तृत विवरण यहां https://ebsb.aicte-india.org/ उपलब्ध है
21 अक्टूबर 2024: शिक्षा मंत्रालय ने युवा संगम के पांचवे चरण हेतु पंजीकरण कराने की समय सीमा 25 अक्टूबर 2024 तक बढ़ा दी है ताकि इन विशिष्ट अनुभव में शामिल होने के इच्छुक सभी आवेदकों को मौका दिया जा सके। अंतिम दिनांक आगे बढ़ाने से विद्यार्थियों एवं पेशेवरों समेत और अधिक युवाओं को अपने राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश का प्रतिनिधि बनने का यह दुर्लभ अवसर प्राप्त होगा।
पहले जो समय सीमा निर्धारित की गई थी उसके करीब आने से पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले विज़िटरों की तादाद में भारी वृद्धि हुई।
यह एक सफल सांस्कृतिक विनिमय कार्यक्रम है जिसे एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत शुरु किया गया है। यह भारत के विविधता पूर्ण क्षेत्रों के 18 से 30 वर्षीय युवाओं के मध्य सम्पर्क एवं सहयोग को सुगम बनाता है। यह कार्यक्रम अब अपने पांचवे चरण में है और इसके तहत अब तक हुई 114 यात्राओं के माध्यम से 4,795 युवा एक-दूसरे की संस्कृतियों के बारे में सीख चुके हैं।
युवा पेशेवरों (नौकरीपेशा/स्वरोजगार वाले) और विद्यार्थियों (एनएसएस/एनवायकेएस वॉलंटियर समेत) तथा ऑफ-कैम्पस युवाओं (ऑनलाइन कोर्स, कौशल संस्थानों आदि में दाखिला लिए हुए) को इस जीवन परितर्वनकारी अनुभव हेतु आवेदन के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। जिसके द्वारा वे व्यापक क्षेत्रों पर्यटन, परम्परा, प्रगति, परस्पर सम्पर्क व प्रौद्योगिकी के अंतर्गत इस बहुआयामी ज्ञान को अनुभव करेंगे।
इस कार्यक्रम को कई अन्य मंत्रालयों तथा विभागों का सहयोग प्राप्त है। इसके जरिए सहभागी युवाजन अपने युग्म प्रदेश (paired state) के स्थानीय इतिहास, संस्कृति, परम्पराओं का अनुभव करेंगे और साथ ही उनमें अपने देश की विविधता की गहरी समझ भी हासिल होगी। इससे पहले अखिल भारत के सांस्कृतिक आदान- प्रदान कार्यक्रम के सभी चरण बहुत कामयाब रहे हैं।
“युवा संगम के पांचवे चरण को मिली प्रतिक्रिया बहुत उत्साहजनक रही है। पहले पंजीकरण की अंतिम तारीख 21 अक्टूबर 2024 थी जो अब बढ़ा कर 25 अक्टूबर 2024 कर दी गई है। अंतिम तारीख को इसलिए बढ़ाया गया है क्योंकि बीते कुछ दिनों में प्रतिक्रिया में बहुत वृद्धि हुई है और हम आवेदनकर्ताओं के लिए पंजीकरण सुगम बनाना चाहते हैं। हम सभी युवाओं से आग्रह करते हैं कि वे इस विस्तार का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और इस अनूठे कार्यक्रम का हिस्सा बनें,” शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा।
युवा संगम के पांचवे चरण के लिए पूरे भारत से 20 प्रतिष्ठित संस्थानों को चुना गया है। इस दौरान इन राज्यों/के शा.प्र. के सहभागी नोडल उच्चतर शिक्षा संस्थान की अगुआई में अपने युगल राज्यों/के.शा.प्र. का दौरा करेंगे।