ईरान का जितना रक्षा बजट… उससे तिगुनी इजरायली Iron Dome की कीमत
इजरायल और ईरान के बीच जंग (Israel-Iran War) छिड़ चुकी है. मंगलवार की रात ईरान ने इजरायल पर मिसाइल दांगने के बाद तनाव बढ़ चुका है. इजरायल-ईरान के बीच बढ़े इस तनाव का सबसे ज्यादा असर मिडिल ईस्ट के देशों में देखा जा रहा है, जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है. वहीं अमेरिका ने भी ईरान को चेतावनी दी है कि वह इजरायल के साथ है. बीते दिनों ईरान ने इजरायल पर लगभग 180 मिसाइलें दागी थी, जिनमें से कई मिसाइलें ईरान के ही क्षेत्रों में गिरी और कुछ इजरायली शहरों को हिट किया. वहीं कुछ को हवा में ही मार गिराया गया, जिसमें सबसे बड़ी भूमिका इजरायल के रक्षा कवच कहे जाने वाले आयरन डोम (Iron Dome) की रही.
3 गुना ज्यादा आयरन डोम की कीमत
आयरन डोम इजरायल का वो ‘साथी’ है, जो मिसाइलों को हवा में ही मार गिराता है. बात करें इसके काम करने के तरीके की तो आयरन डोम सबसे पहले हवा में ही दुश्मन की पहचान करता है, फिर रॉकेट की ट्रेजेक्टरी देखता है और मिसाइल लॉन्च करने की कमांड देता है. जिस कारण इजरायल की ओर आने वाले ज्यादा से ज्यादा मिसाइलें हवा में ही ढेर हो जाती हैं. इजरायल के रक्षा कवच कहे जाने वाले आयरन डोम (Iron Dome) की कुल कीमत ईरान के रक्षा बजट के करीब 3 गुना ज्यादा है. आइए जानते हैं इसकी कीमत से लेकर ऑपरेट करने में कितना खर्च आता है.
कितनी कीमत में तैयार होता है Iron Dome?
इजरायल के आयरन डोम की लागत की बात करें, तो ये ईरान के रक्षा बजट (Iran Defence Budget) के तीन गुना से भी ज्यादा है. वर्ल्ड ऑफ स्टैटिस्टिक्स द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, ईरान का रक्षा बजट 9.95 अरब डॉलर (करीब 83,000 करोड़ रुपये) है. वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल का रक्षा कवच कहे जाने वाले Iron Dome की लागत तकरीबन 3 लाख करोड़ रुपये है. इस हिसाब से देखें तो जितना ईरान देश की रक्षा पर खर्च कर रहा है, उससे तीन गुना से ज्यादा कीमत का एक हथियार है.