Breakingछत्तीसगढ़व्यापार

Chhattisgarh | छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू .. अलर्ट जारी

Chhattisgarh | Heavy rains begin once again in Chhattisgarh.. alert issued

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। जिसके चलते रायपुर के कई इलाके डूब गए हैं। मौसम विभाग ने 9 जिलों में भारी है बारिश का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। भारी बारिश के बीच छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक तापमान 35.1 डिग्री मुंगेली तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री नारायणपुर में दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार एक गहरा अवदाब उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर स्थित है। इसके उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए अगले 24 घंटे में उत्तर ओडिशा और उत्तर छत्तीसगढ़ में पहुंचने की संभावना है। इसके असर से 24 घंटे मानसून सक्रिय रहेगा।

छत्तीसगढ़ के 6 जिलों बालोद, धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, नारायणपुर और बीजापुर में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। रायपुर मौसम केंद्र ने इन जिलों हेवी रैन यानी बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। बारिश के साथ ही आंधी तूफान और बिजली गिरने का भी अलर्ट है। मौसम विभाग ने इन जिलों में रहने वाले लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button