Chhattisgarh | Accident in the convoy of Deputy CM Arun Sao in Bilaspur, bike rider injured
बिलासपुर। डिप्टी सीएम अरुण साव के काफिले में शामिल एक वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह हादसा उस समय हुआ जब उप मुख्यमंत्री अरुण साव बिलासपुर से लोरमी जा रहे थे, तभी जुनापारा के पास काफिले के एक वाहन का टायर फट गया। टायर फटने से कार अनियंत्रित हो गई और बाइक सवार को टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में बाइक सवार घायल युवक की पहचान सूरज के रूप में हुई है, जो भौंराकछार गांव का निवासी है। वह बुरी तरह से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि युवक का पैर टूट गया है। हादसे के बाद घायल युवक को तुरंत मुंगेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।