CG News | NIA raid in heavily Naxal affected area of Abujhmad, 4 arrested
रायपुर। एनआईए की टीम ने अबूझमाड़ के घोर नक्सल प्रभावित इलाके में छापेमारी की, जिसमें 4 माओवादी गिरफ्तार हुए हैं और 35 माओवादियों के नाम सामने आए हैं। एनआईए की टीम ने अबूझमाड़ के अति संवेदनशील इलाके ओरछा, कस्तूरमेटा, मंडाली और मल्कल गांव में छापा मारा है। यह छापेमारी नारायणपुर में 20 मार्च 2023 को माओवादियों द्वारा की गई सड़क नाकाबंदी मामले में की गई है।
गिरफ्तार किए गए 4 नक्सली संगठन के लिए रसद सप्लाई का काम करते थे। इनके साथ 35 माओवादियों के भी नाम सामने आए, जिनसे पूछताछ जारी है। ‘माड़ बचाओ मंच’ के नेता लखमा कोर्राम पर भी माओवादियों की सहायता करने का आरोप लगा है।
20 मार्च 2023 को प्रतिबंधित संगठन के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने नारायणपुर-ओरछा मुख्य सड़क को विभिन्न हिस्सों में खोदकर, पेड़ों को काटकर और कई स्थानों पर बड़ी-बड़ी चट्टानों के छोटे-छोटे टुकड़े करके सड़क को अवरुद्ध कर दिया था। नाकाबंदी का उद्देश्य पुलिस दलों को मारना और उनके हथियार लूटना था।
एनआईए की जांच के दौरान कुछ सीपीआई (माओवादी) समर्थकों/ओजीडब्ल्यू के नाम सामने आए थे। उन पर सीपीआई (माओवादी) के अग्रणी संगठन, माड़ बचाओ मंच के सदस्य होने का संदेह है। ऐसा माना जा रहा है कि उन्होंने अपराध को अंजाम देने में सीपीआई (माओवादी) की सहायता की थी।