छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ कलार समाज रायपुर तत्वाधान मेंदीनदयाल अदूटोरियम में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 दिसंबर 2024 को 34 वां प्रदेश स्तरीय युवक युवती परिचय एवं पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया

छत्तीसगढ़ कलार समाज रायपुर द्वारा युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन 25 दिसम्बर 2024 को पंडित दीनदयाल अदूटोरियम साइंस कॉलेज परिसर में किया गया जिसमें 10.00 बजे भगवान विघ्नहर्ता गणेश एवंसहस्त्रबाहु अर्जुन का पूजा आरती कर सम्बंध नामक पत्रिका का विमोचन किया गया। 11 बजे बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति किया गया।साथ ही स्नेह भोज 11.30 बजे युवक -युवती परिचय जिला महामंत्री श्री कुँवर विजय सिन्हा जी द्वारा सम्मेलन का कार्यक्रम प्रारंभ करते हुएगया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ साशन के वित्त मंत्री, माननीय ओपी चौधरी जी और कलार ज़माज के गौरव छत्तीसगढ़ साशन के स्वाथ्य मंत्री,आदरणीय श्री श्याम बिहारी जायसवाल जी साथ ही विधायक संजारी बालोद श्रीमती संगीता सिन्हा जी एवं महासमुंद विधायक आदरणीय राजू सिन्हा जी ने अपनी गरिमामयी उपस्तिथिति दर्ज कराई।उनके गरिमा में उपस्थित से यह कार्यक्रम और भी सफल और शानदार बन गया।

आदरणीय श्री युवराज सिन्हा कलार समाज प्रांताध्यक्ष अतिथियों का स्वागत किया गया प्रदेश महामंत्री आदरणीय रिखी राम सिन्हा जी , प्रदेश कोषाध्यक्ष आदरणीय श्री डॉ. बिसम्भर सिन्हा,कार्यक्रम के संयोजक श्री भूषण सिन्हा जी,प्रांताध्यक्ष महिला मंच श्रीमती प्रमिला सिन्हा, जिला अध्यक्ष रायपुर श्री राजेन्द्र सिन्हा जी,जिला महामंत्री श्री कुँवर विजय सिन्हा जी,जिला कोषाध्यक्ष श्री खुशवंत सिन्हा जी,जिला उपाध्यक्ष श्री पन्ना लाल सिन्हा जी,जिला संगठन मंत्री श्री मेवा लाल सिन्हा जी,प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच श्री नन्दू सिन्हा जी,जिला युवा मंच अध्यक्ष श्री सत्येन्द्र सिन्हा जी उपस्थित रहे
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्री राजेन्द्र कुमार सिन्हा जी,
एवं मंडलेश्वर गण श्री कृपा राम सिन्हा जी,ओमप्रकाश डड़सेना जी,डॉ.पुरषोत्तम सिन्हा जी,श्री पूना राम सिन्हा जी,भी रहे।
जिसमें प्रदेश भर के युवक युवती और स्वजातीय बंधुओं लगभग 6000 से 7000 की संख्या में सम्मेलन में पधारे थे प्रदेश के विभिन्न स्थान से आए हुए युवक युवतियों में से लगभग 120 युवक युवतियों ने अपना परिचय मंच में आकार दिया।

छत्तीसगढ़ कलार समाज रायपुर तत्वाधान मेंदीनदयाल अदूटोरियम में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 25 दिसंबर 2024 को 34 वां प्रदेश स्तरीय युवक युवती परिचय एवं पारिवारिक मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि के उध्बोधन के बाद समाज के पदाधिकारी गणों ने सम्मेलन को संबोधित किया।प्रदेश अध्यक्ष श्री युवराज सिन्हा जी के द्वारा बोरिया स्थित जमीन जिसमें समाज द्वारा बाउंड्रीवाल किया गया है को समाज के नाम पर पंजीय न करने की मांग रखा गया इसके अतिरिक्त समाज के लिए 50 लाख रुपए आवंटन करने की मांग तथा नया रायपुर में कलार समाज के लिए 5 एकड़ जमीन आरक्षित करने की मांगरखा गया है जिसे माननीय मुख्य अतिथि ओपी चौधरी वित्त मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने समाज को अश्वत किया है कि वे मुख्यमंत्री जी को इस संबंध में वे आग्रहपूर्वक अवगत कराएंगे। माननीय संसाद श्री बृजमोहन अग्रवाल जी अपने व्यस्त कार्यक्रम से समय निकाल कर अपना बहुमूल्य समय समाज को दियाऔर हमारे सम्मेलन में पंहुचे उसने भी रायपुर दक्षिण मंडल ने मांग सौपा है,की समाज की जगह पर ही बड़ा मंच एवं टिन सेड के लिए 2500000 लाख रुपया की मांग दक्षिण मंडल के मंडलेश्वर श्री कृपा राम सिन्हा जी के द्वारा रखा गया उन्होंने भी आश्वस्त किया है समाज को श्री युवरसिन्हा जी,श्री डॉ.बिसम्भर सिन्हा जी,श्रीमती प्रमिला सिन्हा को अवगत कराया गया। इस आरक्षित भूमि पर कार्य अतिशीघ्र करने का निवेदन किया जिसे आये हुए पदाधिकारी नेताओं ने मिला कर कार्य करने का आश्वाशन दिया। अंत मे सभी पदाधिकारियों को समाज का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाज के पदाधिकारी सयोजक श्री भूषण सिन्हा जी,श्री विकाश चन्द्र सिन्हा जी मंडलेश्वर कृपा राम सिन्हा जी सचिव श्री प्रेमप्रकाश गजेन्द्र जी जिला महामंत्री श्री कुँवर विजय सिन्हा जी,शहर सचिव श्री कौशल सिन्हा जी एवं अन्य सामाजिक स्वजतीय उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button