पीएससी में चयनित युवाओं को विधायक-कलेक्टर ने दी बधाई
महासमुंद । जिला प्रशासन महासमुंद द्वारा खनिज न्यास निधि से कलेक्टर विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में चलाए जा रहे निःशुल्क कोचिंग नवकिरण अकादमी व शासकीय जिला ग्रंथालय में लोक सेवा आयोग परीक्षा 2023 एवं छत्तीसगढ़ पुलिस में उपनिरीक्षक भर्ती परीक्षा (2021) में चयनित अभ्यर्थियों ने विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा एवं कलेक्टर विनय कुमार लंगेह से शुक्रवार को मुलाकात की। इस दौरान नोडल अधिकारी एमजी सतीश नायर (सहायक संचालक) एवं नवकिरण अकादमी के समन्वयक डी बसंत कुमार साव के प्रतिनिधित्व में मुलाकात की
स्थानीय विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा ने सभी प्रतिभागियो को बधाई दी और कहा कि कक्षा के भीतर नियमित रूप से आने वाले किसी भी विद्यार्थी का चयन निश्चित है। यदि आप मेहनत करते है, कक्षा में नियमित है, तो आज नहीं तो कल चयन होगा ही। साथ ही सिन्हा ने नवकिरण अकादमी के शिक्षकों एवं समन्वयक का भी योगदान की भूरि – भूरि प्रशंसा की एवं आगे भी आवश्यक सहयोग करते रहने के लिए प्रतिबद्धता जाहिर की। जिला प्रशासन द्वारा किया गया यह अभिनव प्रयास से स्थानीय युवाओं को कैरियर निर्माण के लिए महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म है।
संस्था के अन्य प्रतिभागियो में तिलक देवांगन (सूबेदार), श्रीमती भारती देवांगन (सूबेदार), भाग्यश्री ध्रुव (उपनिरीक्षक), प्रदीप दीवान (उपनिरीक्षक), धनेश्वर कुमार दीवान (उपनिरीक्षक), भारती माण्डले (उपनिरीक्षक), मयंक सिन्हा(प्लाटून कमाण्डर), निलेश कुमार साहू (प्लाटून कमाण्डर), आदि का चयन हुआ है । ज्ञातव्य हो कि प्राविण्य सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले तिलक देवांगन की पत्नी श्रीमती भारती देवांगन ने भी प्राविण्य सूची में स्थान बनाते हुए सूबेदार के पद पर चयनित हुई है।
इस उपलब्धि के लिए स्थानीय विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा , कलेक्टर विनय कुमार लंगेह अध्यक्ष नवकिरण अकादमी प्रबंधन व संचालन समिति, जिला शिक्षा अधिकारी व सदस्य सचिव नवकिरण प्रबंधन व संचालन समिति मोहन राव सावंत, नोडल अधिकारी नवकिरण अकादमी व सहायक संचालक सतीश नायर, कमल नारायण चंद्राकर (डी0एम0सी0), रेखराज शर्मा, डॉ रीता पाण्डेय, डा.ॅ दुर्गावती भारतीय, गजेन्द्र ध्रुव, डी बसंत कुमार साव समन्वयक नवकिरण अकादमी व शासकीय जिला ग्रंथालय, मनोज पुरी गोस्वामी,ने समस्त चयनितों को बधाई दी। नवकिरण अकादमी के शिक्षकगण हरिशंकर पटेल, सौरभ जैन, देवेन्द्र कुमार निषाद, चंद्रशेखर साहू, राजदीप साहू आदि ने भी चयनित विद्यार्थियों की प्रशंसा की व आगे भी मेहनत करते रहने की बात कही। शासकीय जिला ग्रंथालय के ग्रंथपाल के रूप में कार्यरत भागवत प्रसाद पटेल, यश कुमार चक्रधारी, विवेक चंद्राकर, परस कमार के साथ ही साथ संस्था में कार्यरत कार्यालय सहायक सौरभ सोनवानी एवं टकेश साहू ने हर्ष व्यक्त किया । ज्ञातव्य हो कि नवकिरण अकादमी जिले के एकमात्र निशुल्क कोचिंग के रूप में जिला मुख्यालय के मिनी स्टेडियम में सन 2019 से संचालित है। तत्कालीन कलेक्टर एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा संस्था को प्रारम्भ किया गया। संस्था में प्रारम्भ से ही विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओ में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की है । संस्था से अब तक विभिन्न पदों पर दो सौ से अधिक विद्यार्थी चयनित रहे है। यहां पर निशुल्क कोचिंग के साथ ही साथ ग्रंथालय भी खनिज न्यास निधि से संचालित है जिसमें दस हजार से अधिक किताबों का संग्रह है जिसका लाभ जिले के साथ साथ अन्य जिलों के अभ्यर्थियों को भी मिल रहा है। संस्था के विद्यार्थी विभिन्न पदों पर चयन हो कर संस्था एवं अपने शहर के साथ साथ अपने माता पिता का नाम रोशन कर रहे है। वर्तमान में संस्था में दो पालियों में कक्षाएं संचालित है जिसका समय आदि की जानकारी कार्यालयीन समय मे कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। साथ ही साथ संस्था के द्वारा लोक सेवा आयोग परीक्षा 2024 के लिए मेगा टेस्ट आदि का भी आयोजन किया जा रहा है जो दिसम्बर माह से जनवरी 2025 के अंतिम सप्ताह तक जारी रहेगी, इच्छुक अभ्यर्थी अपना पंजीयन कराकर मेगा टेस्ट सीरीज मे शामिल हो सकते है।