ग्राम बंदेपर्रे के लोगों के घरों में मिलने लगा पीने का पानी
बीजापुर । ग्राम बंदेपर्रे विकासखण्ड भैरमगढ़ के समीप लगा हुआ है, ग्राम बंदेपर्रे ग्राम पंचायत उसकापटनम का आश्रित ग्राम है। यह ग्राम जिला मुख्यालय से लगभग 60-65 कि.मी. दूरी पर स्थित है, इस ग्राम में 11 हैण्डपंप संचालित है इन्ही हैण्डपंपों के माध्यम से ग्राम के 79 परिवारों को पेयजल की सुविधा प्राप्त होती रही है। जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत सिंगल विलेज आधारित 3 सोलरों के माध्यम से 19.37 लाख रू. के लागत से ग्राम के 79 घरों पर शुद्ध पेजयल प्रदाय हो रहा है।
बंदेपर्रे में आयोजित ग्रामसभा के दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी एवं जिला समन्वयक टोपेश्वर साहू द्वारा हर-घर जल प्रमाणीकरण किया गया एवं योजना के निरंतर संचालन-संधारण और प्रबंधन के लिए ग्रामीणों को जानकारी प्रदाय किया और ग्रामीणों से पानी के सदुपयोग और नल कनेक्शन के सही रख-रखाव के लिए प्रेरित किया गया।