छत्तीसगढ़

ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट को अंजाम देने वाले गिरफ्तार

बलरामपुर। रामानुजगंज स्थित ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े लूट को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को पकड़ने में पुलिस ने कामयाबी पाई है. मामले में दो आरोपी फरार हैं, जिनकी पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है. मामले में मुख्य आरोपियों की बिहार और झारखंड की पुलिस को भी तलाश थी. बलरामपुर-रामानुजगंज पुलिस की सफलता पर पुलिस महानिदेशक ने बधाई देते हुए ईनाम की घोषणा की है.
11 सितंबर को दोपहर हथियारबंद अज्ञात आरोपियों के रामानुजगंज के राजेश ज्वेलर्स में घुसकर संचालक राजेश सोनी पर हमला कर लगभग 2 करोड़ 85 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात नगदी 7 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए थे. राजेश सोनी की रिपोर्ट पर रामानुजगंज थाना में धारा 309 (6) बीएनएस, 25, 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर विवेचना में लिया गया.
तत्कालीन बलरामपुर पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने घटना के तत्काल बाद आरोपियों की धर-पकड़ के लिए एएसपी बलरामपुर शैलेन्द्र पाण्डेय की अगुवाई में पुलिस टीम का गठन कर झारखंड, बिहार भेज कर पतासाजी की जा रही थी. राजेश अग्रवाल के स्थानांतरण के बाद नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर ने लूट की घटना के सभी बिन्दुओं का विस्तृत अध्ययन-अवलोकन कर नए सिरे से टीमों का गठन कर झारखंड, बिहार, दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब के लिए रवाना किया.
पुलिस टीम की मेहनत और साइबर सेल सहयोग के जरिए दिल्ली से मुख्य अरोपी मोनू सोनी उर्फ राज सोनी उर्फ बुकी (24 वर्ष) और उसका भाई घटना का मास्टर मांइंड सोनू सोनी और उसके मामा अरविन्द सोनी को और चोरी के जेवरात रखने वाली सोनू की गर्लफैण्ड अंजनी एक्का को मोहाली से पुलिस ने हिरासत में लिया. इनके साथ आरोपियों की निशानदेही पर दो मुख्य अरोपी राहुल मेहता (22 वर्ष) और विक्की सिंह (24 वर्ष) को औरंगाबाद से पुलिस ने हिरासत में लिया. मामले में फरार दो अन्य अरोपियों की पतासाजी में पुलिस जुटी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button