Breakingछत्तीसगढ़व्यापार

Chhattisgarh | एंटी नक्सल ऑपरेशन से लौट रहे जवान के साथ हादसा, मौत

Chhattisgarh | Accident with a soldier returning from anti-Naxal operation, death

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एंटी नक्सल ऑपरेशन को लेकर गस्त के दौरान अचानक आकाशीय बिजली के गिरने से जवान की मौत हो गई। घटना गंगालूर थाना क्षेत्र के कावडगांव की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक गुरूवार की सुबह साढे आठ बजे के आसपास कावडगांव से गंगालूर की ओर जवान निकले थे। इसी दौरान कमलेश हेमला / पिता मासा हेमला उम्र 23 वर्ष की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। जवान बस्तर बटालियन कावडगांव कैम्प में तैनात था। वह बीजापुर जिले के ही संतोषपुर गांव का रहने वाला था। जवान के शव को बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया जहां से पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। जवान का अंतिम संस्कार गृहग्राम में किया जायेगा।

भीषण मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए –

वहीं पिछले दिनों बीजापुर- दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में अब तक जवानों ने 10 नक्सली मार गिराए हैं। लावा, पुरनगेल के जंगलों मे यह मुठभेड़ चली है। DRG दंतेवाड़ा, CRPF जवानों ने संयुक्त रूप से यह अभियान शुरू किया है। नक्सलियों के पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी के कंपनी नम्बर 2 के साथ मुठभेड़ चली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button